6.47 करोड़ आय-व्यय को मंजूरी

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक आयोजित, कुल 79 मदों पर हुई चर्चा

सोलन –  जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने की।  बैठक में जिला परिषद सोलन की 22 नवंबर, 2019 से 18 फरवरी, 2020 तक की लगभग 6.47 करोड़ रुपए की आय-व्यय को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बुधवार को आयोजित बैठक में 79 मदों पर सारगर्भित चर्चा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने इस अवसर पर कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर त्वरित सुलझा सकते हैं। इससे बैठक में अनेक गंभीर समस्याओं को उठाने का पर्याप्त समय मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों पर शीघ्रता से कार्रवाई आमजन का अधिकार है तथा सभी अधिकारियों को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने चाहिएं। उन्होने अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ गतिशिलता लाएं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों की लोकतंत्र में अहम भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जन समस्याएं सुलझाने में सभी स्तरों पर जन प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें ताकि समस्याआें का अविलंब समाधान हो तथा विकास योजनाएं नियत समय पर पूरी हों। बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, राज्य विद्युत बोर्ड, उद्योग, आबकारी, ग्रामीण विकास, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा दूरसंचार इत्यादि विभागों से संबंधित 79 मदों पर चर्चा की गई। जिनमें से 15 मदों का कार्य पूर्ण हो चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के समन्वय के साथ जन समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अवगत करवाया कि प्रशासन द्वारा बीबीएन क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 23 उद्योगों का निरीक्षण कर दोषियों पर लगभग 39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है तथा सूर्या एनवाएरा के एक प्लांट को बंद भी करवाया गया है। बैठक में जिला परिषद सोलन के उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, जिला परिषद सदस्य शीला, सुमन लता, मीना वर्मा, रमा ठाकुर, सुखदेव कौर, सत्या देवी, सुनीता गर्ग, कंचन माला, उजागर सिंह, यशवंत सिंह, रामकृष्ण शर्मा और चैन सिंह तथा विभिन्न पंचायत समिति के अध्यक्षों सहित जिला के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App