चमेरा एक खैरी का एक्सपोजर विजिट

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

आरुणाचल प्रदेश के आए दल ने पावर प्रोजेक्ट के महत्वपूर्ण स्थलों का  किया दौरा, हिमाचली संस्कृति से हुए रू-ब-रू

चंबा – अरुणाचल प्रदेश सरकार के कार्मिकों व स्थानीय लोगों की 27 सदस्यीय टीम ने विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी का दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट किया। चमेरा-पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक एमए पदमनाभाचार ने दल का परिसर में पधारने पर स्वागत किया। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान दल के सदस्यों को चमेरा पावर स्टेशन-एक के निर्माण से जिले व स्थानीय स्तर पर सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व आधारभूत संरचना के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही दल को पावर स्टेशन के केंद्रीय विद्यालय, प्रोजेक्ट अस्पताल, बैंक, पोस्ट आफिस, पावर हाउस, बांध तथा सेवा-दो पावर स्टेशन व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करवाया गया। दल के सदस्यों को एनएचपीसी के सीएसआर व एसडी स्कीम से संबंधित कार्यों व इससे चंबा जिले व स्थानीय विकास में हुई वृद्धि के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के दल की स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कराई गई। इस मुलाकात में नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने दल के साथ वार्ता के माध्यम से कई सवालों का जवाब दिया व उनके शंकाओं का समाधान करने की कोशिश की। चमेरा पावर स्टेशन-एक में दल के सदस्यों के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक संध्या में दल के सदस्यों को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। एनएचपीसी के कार्मिकों, उनके बच्चों एवं अन्य द्वारा पहाड़ी व पंजाबी लोकनृत्य तथा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। चमेरा पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक एमए पदमनाभाचार ने कहा कि प्रकृति ने सभी प्रदेशों को ऐसे संसाधन मुहैया कराएं हैं, जिससे उस प्रदेश और उसके समाज का सर्वांगीण विकास व समृद्धि हो सके और वह राष्ट्र निर्माण में अपना प्रमुख योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि प्रकृति ने अरुणाचल प्रदेश को भी हाइड्रो पावर, पर्यटन व कृषि जैसे बहुमूल्य संसाधनों से नवाजा है। यह संसाधन अरुणाचल प्रदेश के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं। जरूरत इस बात की है कि हम इन उपलब्ध संसाधनों का कितने बेहतर तरीके से उपयोग कर देश के विकास में योगदान करते हैं। उन्होंने यह आशा प्रकट की कि एक्सपोजर विजिट में आए दल के सदस्यों की चमेरा पावर स्टेशन-प्रथम में भ्रमण के उपरांत हाइड्रो पावर के प्रति सकारात्मक सोच बनी होगी व अरुणाचल प्रदेश में इसके विकास के लिए दल के सदस्य प्रतिबद्ध होंगे। इस मौके पर सेवा पावर स्टेशन-दो के महाप्रबंधक बेदी राम, महाप्रबंधक विद्युत लखमी चंद, महाप्रबंधक सिविल पीके जैन, महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं केके सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App