छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ

By: Feb 27th, 2020 12:22 am

लडभड़ोल –पुलिस प्रशासन लडभड़ोल द्वारा पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सियुण में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस थाना इंचार्ज लडभड़ोल एएसआई हरनाम सिंह तथा उनकी पूरी टीम द्वारा क्षेत्र के  बच्चों को नशे के खिलाफ , कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व अनेक चीजों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद छात्र व छात्राओं के स्काउट एंड गाइड के दस्तों ने एएसआई हरनाम सिंह को सलामी दी । एएसआई ने मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा, कानून व्यवस्था, स्कूल यातायात सुरक्षा, यातायात नियम, बढ़ते नशे के प्रचलन के खिलाफ  व साइबर क्राइम के बारे में बताया। इसके उपरांत एएसआई हरनाम सिंह व उनकी पूरी टीम का स्कूली छात्रों व अध्यापकों के साथ संबंधित विषयों पर वाद-संवाद हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने कई सवाल पूछे। जिसके एएसआई व उनकी टीम ने विस्तारपूर्वक जवाब दिए। उन्होंने बच्चों को जीवन में समय व अनुशासन की महत्ता समझाई। इस मौके पर स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, रेणु अख्तर व पाठशाला का समस्त स्टाफ  उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App