टीसीपी से जनता को राहत दिलाएगी सब-कमेटी

By: Feb 22nd, 2020 12:18 am

गरली, परागपुर-वन मंत्री एवं टीसीपी सब-कमेटी के सदस्य गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि हैं। टीसीपी सब-कमेटी जन भावनाओं को ध्यान में रख कर अपनी सिफारिशें देगी। लोगों को हर संभव मदद देने और टीसीपी से जुड़ी उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्णायक प्रयास किए जा रहे हैं। वे शुक्रवार को उपमंडल देहरा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर योजना क्षेत्र और विशेष क्षेत्र में सम्मलित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों के लिए आयोजित जन सुनवाई में लोगों से रू-ब-रू हुए।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों को हो रही समस्याओं से परिचित हैं। उन्होंने लोगों को राहत देने के लिए ही टीसीपी सब-कमेटी बनाई है। गोविंद सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों को टीसीपी से बड़ी राहत दिलाने के उद्देश्य से ही सब-कमेटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर देहरा के विधायक होशियार सिंह, सीसीएफ प्रदीप ठाकुर,  अनिल जोशी, आरके डोगरा, राहुल रोहाने, एसडीएम धनबीर ठाकुर,  एसडीएम  अंकुश शर्मा, डीएसपी आरएस राणा,  गुरचरण राणा, राजेश कानूनगो, संदीप चौधरी, विभिन्न विभागों के एसडीओ, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा,  आरण्एम देहरा राजन जम्वाल, बीडीओ परागपुर जीसी पाठक, जिला परिषद एवं नगर परिषद के सदस्य, पार्षद व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App