भारत को रास आएगी धर्मशाला की तेज पिच

By: Feb 25th, 2020 12:06 am

धर्मशाला – भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें जब भी आमने-सामने होती है, तो रोमांचक मैच देखने को मिलता है, लेकिन इस बार भारत व अफ्रीकी टीमों के बीच होने वाली टक्कर और भी अधिक खतरनाक होगी। दोनों ही टीमें मौजूदा समय में विश्व की सबसे मजबूत टीमों से माने जाने वाली आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज खेल रही हैं। ऐसे में उक्त टीमों के साथ कड़ी टक्कर के बाद धर्मशाला में 12 मार्च को भारत व साउथ अफ्रीका की कांटे की टक्कर होगी। भारतीय टीम जनवरी से न्यूजीलैंड के दौरे में है, ऐसे में विदेशी पिच की तर्ज पर बनी धर्मशाला की तेज़ पिच मेजबान टीम के लिए मददगार बनेगी। पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच धर्मशाला स्टेडियम में 12 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला गया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने जीता है, जबकि 15 सितंबर, 2019 को खेले जाने वाला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। उधर, एचपीसीए के मीडिया प्रभारी मोहित सूद ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले पहले एकदिवसीय मैचों के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App