हार के बाद बोले जेपी नड्डा- बीजेपी को जनादेश मंजूर, केजरीवाल को बधाई

By: Feb 11th, 2020 6:32 pm

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. अरविंद केजरीवाल के सामने भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है. चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हार स्वीकार की है. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. जेपी नड्डा ने कहा कि इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल को और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. बीजेपी दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है. सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है. सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद. दिल्ली में बीजेपी की हार पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में अपना निर्णय लिया है. हम उस निर्णय का सम्मान करते हैं, साथ ही अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं देते हैं. बीजेपी एक रचनात्मक विपक्ष के रूप में जनता की समस्याओं को आवाज देती रहेगी और अपना काम करती रहेगी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App