अंबाला में खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं

By: Mar 28th, 2020 12:01 am

डीसी अशोक कुमार बोले; घर-घर सामान पहुंचाने का कार्य  शुरू, कर्मचारियों को किया तैनात

अंबाला – जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की स्थिति में ईंट-भट्टो, अन्य निर्माण कार्यों में लगे जरूरतमंद लोगों व झुग्गी-झोपडियों में रहने वालों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का काम शुरू कर दिया है। शक्रवार को डीसी अशोक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय से खाद्य सामग्री की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित करेगी जो दूर.दराज के क्षेत्रों में भी रह रहे हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिला में कोई भी व्यक्ति भूख से प्रभावित न हो। इस विषय को लेकर पहले भी दिशानिर्देशों के चलते संबंधित अधिकारी अपने.अपने काम में लगे हुए हैं।  कोरोना वायरस से सजग और सावधान रहने की जरूरती है। इस विषय को लेकर अधिक से अधिक प्रचार निरंतरता में चलते रहना चाहिए। इस विषय को लेकर डीण्सीण् ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी एवं आईकेजे केयर फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करने की मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत 200 से अधिक परिवारों को एक.एक सप्ताह का सूखा राशन देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को इसलिए शुरू किया गया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही राशन मिल सके और वह अपना गुजारा कर सकें। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में किसी को भी आवश्यक वस्तुओं के लिये किसी समस्या का सामना न करना पड़ेए इसके लिए रूपरेखा तैयार करके कार्य किया जा रहा है। जानकारी के क्त्रम में उन्होंने बताया कि आईकेजे केयर फाउंडेशन संस्था के सहयोग से जहां जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा हैए वहीं जिला रैड क्त्रास सोसायटी के वालिंटियर्स द्वारा कोरोना वायरस के बचाव बारे जो आवश्यक सावधानियां बरतनी हैए उस बारे विस्तार से लोगों को जानकारी दी जा रही है। सामजिक दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखे जाने बारे लोगों को बताया जा रहा है और आज भी जिन जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गयाए उसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए इस कार्य को किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App