अंब में नो सोशल डिस्टेंस

By: Mar 29th, 2020 12:21 am

लॉकडाउन के बावजूद जान जोखिम में डाल रहे लोग, मेडिकल स्टोर्स में ज्यादा भीड़

अंब – पूरे विश्व में तांडव मचा रहे कोरोना वायरस बीमारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश लॉकडाऊन को कई लोग अभी भी हलके में लेकर जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण मेडिकल स्टोर में साफ दिखाई दे रहा है। यहां लोग कर्फ्यू की ढील मिलते ही कतारों में जिस तरह खडे़ हो रहे है, जैसे मानो उन्हें कोरोना बीमारी से कोई भय ही नहीं है। मेडिकल स्टोरों के कारिंदे भी बिना कोई मापदंड अपनाएं केवल सेल की तरफ ही ध्यान दे रहे है। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि घरों में बीमार कई लोग सरकारी हॉस्पिटल में  जाने से कन्नी काट निजी क्लिनिक व मेडिकल स्टोरों में दवाइयों को लेकर जान जोखिम में डाल रहे है। मुबारिकपुर व अंब में कुछ इस तरह का घटनाक्रम कोरोना को लेकर अपनाएं गए मापदंड के पोल खोलता नजर आ रहा है। अंब में पुलिस बलों ने मेडिकल स्टोर के पास बेतरतीब खडे़ लोगों को कड़ी फटकार लगाकर कुछ हद तक लोगों को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर लोग पहले वाली स्थिति में आकर खुद के साथ-साथ लोगों की जिंदगियों को जोखिम में डालते प्रतीत हो रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App