अनिल विज का जनता दरबार अगले आदेश तक स्थगित

By: Mar 19th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – हरियाणा में महामारी कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर शनिवार और रविवार को लगने वाले जनता दरबार को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। विज ने बुधवार को बताया कि उनके निवास स्थान पर लगने वाले जनता दरबार में एक दिन में लगभग दो हज़ार लोग पूरे प्रदेश से अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के चलते जनता दरबार स्थगित करने का फैसला लिया गया है ताकि एकत्रित भीड़ के कारण किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पहले ही आदेश देकर किसी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में भविष्य में कोरोना से निपटने के लिए दरबार को भी स्थगित कर दिया है। जैसे ही प्रदेश में स्थिति सामान्य होगी वह जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App