अब मोहाली में कोरोना वायरस की दस्तक

By: Mar 21st, 2020 12:03 am

विदेश से लोटी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव; लोगों में डर का माहौल, बिना जरूरत कर रहे राशन और अन्य वस्तुओं की खरीददारी

चंडीगढ़  – बीते बुधवार चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद शनिवार को साथ लगते मोहाली शहर में भी पिछले दिनों विदेश से लोटी एक महिला में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ट्राइसिटी चडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में डर का माहौल है। मोहाली शहर के फेज-3 में पिछले दिनों इंलैंड से एक महिला (69) आई थी। उक्त महिला ने इंग्लैंड से आने के बाद अपना चैकअप करवाया भी करवाया था और डाक्टर की सलाह के अनुसार अपने घर के अंदर ही रही। जिला मोहाली के डीसी गिरीश दयालन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महिला पिछले दिनों यूके से वापस इंडिया आई थी। वहां से वापस आने के बाद महिला का पीजीआई में टेस्ट करवाया गया था, जहां से आज आई रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम और डाक्टरों की टीम की निगरानी में महिला को सिविल अस्पताल फेज-6 में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के दो पारिवारिक सदस्यों को भी संदिग्ध अवस्था में क्वारंटाइन कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि आज शुक्त्रवार को उक्त महिला की रिपोर्ट आई तो उसमें उसे पॉजिटिव बताया गया। इस पर मेडिकल और मटौर पुलिस स्टेशन की टीम ने उसके घर से उक्त महिला को फेज-6 के सिविल अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। विदेश से आई महिला की समझदारी यह रही कि उसने इंग्लैंड से आने के बाद चैकअप करवाया और उकसे बाद अपने घर पर ही रही और रिपोर्ट आने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके विपरीत पिछले  दिनों चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में इंग्लैंड से आई 23 वर्षीय युवती ने यहां आने के बाद अपनी कंपनी में काम भी किया और दोस्तों के साथ पार्टी भी अटैंड की थीए जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया गया है। गुरुवार को सेक्टर.21 में 23 साल की लड़की को कोराना पॉजिटिव आने के बाद उन सभी लोगों की जांच की जा रही है जिनके संपर्क में वह लड़की आई थी। शुक्रवार को हैल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस की टीम सेक्टर-9 स्थित उस लड़की की फ्रेड के घर गई और अब वहां जांच की जा रही है कि उनके परिवार में किसी को कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। बता दें कि लड़की यहां 119 लोगों के संपर्क में आई। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस लड़की के संपर्क में आए लोगों को आइडेंटिफाई कर लिया है। इनमें 12 लोग मरीज के सीधे संपर्क में आए। 70 सेकेंडरी संपर्क में आए। युवती के संपर्क में आए 119 लोगों को 14 दिन के लिए घरों में रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

प्रशासन की लोगों से पैनिक न होने की अपील

कोरोना वायरस के कारण सरकार की ओर से स्कूल-कालेज व मॉल को बंद करने के बाद लोगों में एक डर पैदा हो गया है कि कहीं खाने पीने के सामान की दुकानें भी न बंद हो जाएं। ऐसे में लोगों की ओर से राशन की दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में आटा-चावल और अन्य जरूरत का सामान लेने लगे। ग्रोसरी के दामों में अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन लोग सामान लेने के लिए लगे हुए है। कोरोना वायरस को लेकर शहर में पुरी तरह से पैनिक फैल गया है बीते दिन से जैसे ही चंडीगढ़ में कोरोना का पॉजिटिव मरीज आने की खबर आई तो यह बात पुरे शहर में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ दुकानों व सब्जी मंडियों के बाहर देखने को मिली। लोगों में दुकानों से अपने लिए रोजमर्रा का सामान तथा सब्जियां खरीदने की होड़ लगी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App