अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से हाथ मिलाने वाला निकला कोरोना वायरस का मरीज

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

वाशिंगटन। अमरीका में शीर्ष राजनीतिक कंजर्वेटिव्स के सम्मेलन में शरीक हुआ एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित इस मरीज ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ भी मिलाया था। अधिकारियों ने बताया कि कंजर्वेटिव पोलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस (सीपीएसी) राजनीतिक कंजर्वेटिव्स की देश की सबसे बड़ी वार्षिक जनसभा है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं। वाशिंगटन के समीप 26-29 फरवरी को हुए इस कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पेंस के अलावा कई कैबिनेट सदस्य और व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे। अमरीकन कंजर्वेटिव यूनियन ने रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के हवाले से शनिवार को ट्वीट करते हुए बताया गया कि यह वायरस सम्मेलन से पहले फैला था। न्यूजर्सी के एक अस्पताल ने व्यक्ति की जांच की और पोजिटिव नतीजे की घोषणा की। इस व्यक्ति को अलग रखा गया है और वह न्यूजर्सी में चिकित्सीय देखभाल में हैं। बयान में कहा गया है, इस व्यक्ति का राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति से कोई संपर्क नहीं था और वह मुख्य सभागार में कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ। यूनियन के चेयरमैन मैट श्कैल्प ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में संक्रमित व्यक्ति से बातचीत की थी और सम्मेलन के आखिरी दिन मंच पर ट्रंप से हाथ भी मिलाया था।कोरोना वायरस के व्हाइट हाउस के पास पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App