अमृतसर में हथियारों-नकदी संग धरे आरोपी

By: Mar 3rd, 2020 12:02 am

अमृतसर – पिछले महीने की 24 तारीख को तरनतारन में एक डेरा बाबा जगतार सिंह बाबा जीवन सिंह  गोइंदवाल साहिब रोड तरनतारन  पर एक करोड़ से अधिक की राशि की चोरी हुई थी। इस वारदात में चार से पांच  लोग शामिल थे तथा सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पत्रकार वार्ता के दौरान डीसीपी इंवेस्टीगेशन मुखविंदर सिंह भुल्लर एसीपी देवदत्त तथा एसीपी सौरभ मलिक ने बताया कि डेरा मुखी के ड्राइवर, जिसको जानकारी के अनुसार तरनतारन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस योजना का मुख्य कर्ताधर्ता था। इसके अलावा उसने दोनों आरोपियों सुखविंदर तथा बलविंदर सिंह जिनका  पिछला भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है तथा दोनों ही ठगी तथा स्नैचिंग के मामलों में पहले से संलिप्त है को अपने साथ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी ने बताया कि यह लोग आसान तरीके से पैसा कमा कर आराम की जिंदगी जीना चाहते थे। इन तीनों आरोपियों से 53 लाख 32000 राशि के इलावा गाड़ी एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर बरामद हुई है। इसके अलावा कार की डिग्गी  में एक 28 लाख 87 हजार रुपए 12 लाख  45000 सुखविंदर सिंह उर्फ बाबा भुंडी के घर से एक राइफल 12 बोर तथा 5 जिंदा कारतूस के इलावा तरसेम सिंह उर्फ गोटा पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी खोरमनिया को गिरफ्तार करके उससे 12 लाख बरामद किए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि दोषियों का रिमांड हासिल करके उनसे पूछताछ के दौरान बाकी साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App