अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीन पकड़ी

By: Mar 19th, 2020 12:02 am

आनंदपुर साहिब- गांव मेहंदली कला व हरीवाल के वासियों ने गांवों के नजदीक हो रही अवैध माइनिंग को रुकवा दिया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए खनन कर रहे करिंदे मशीन को छोड़कर भाग गए, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीण निर्मल सिंह हरीवाल ने बताया कि बुधवार को जब उन्होंने देखा कि खनन हो रहा है तो उन्होंने माइनिंग रुकवा दी ग्रामीणों ने इस बाबत जिला पुलिस मुखी को मांग पत्र भी दिया। दोनों गांव सतलुज दरिया के बिल्कुल नजदीक पड़ते हैं और बहुत नीचे हैं खुदाई के कारण यहां  50-50 फुट गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं। पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। थाना मुखी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह की अगवाई में एक टीम बनाकर छापेमारी की गई है। इसके बाद माइनिंग करती एक पोकलेन मशीन को काबू किया गया है, जबकि ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App