अस्पतालों में बनेंगे आईसोलेशन वार्ड

By: Mar 14th, 2020 12:03 am

जालंधर के अतिरिक्त डीसी विश्वेष सारंगल ने चीन की भयानक बीमारी से बचाव के चलते किया आह्वान

जालंधर – जालंधर के अतिरिक्त उपायुक्त विश्वेष सारंगल ने सभी अस्पतालों से कहा कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने परिसर में विशेष आईसोलेशन वार्ड स्थापित करें। जिला प्रशासनिक परिसर में सरकारी विभागों, अस्पतालों और अन्य हितधारकों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसी भी संदिग्ध मामलों की पहचान करने के लिए विभिन्न साधनों के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी प्रसारित करना है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और यह केवल एक तैयारी है जो किसी भी स्थिति से निटपने के लिए हो सकती है। श्री सारंगल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और बेड पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि किसी भी स्थिति में अधिक अलगाव वाले वार्ड और बेड की आवश्यकता होगी, जिसके लिए निजी अस्पतालों का समर्थन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संचरण को रोकने के लिए सभी विभागों को सावधानीपूर्वक उनके द्वारा तैयार किए गए रोडमैप को लागू करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निस्संदेह यह फ्लू एक बड़े वैश्विक खतरे के रूप में सामने आया है। श्री सारंगल ने कहा कि यह एक वायु जनित बीमारी नहीं है, इसलिए संक्रमित लोगों से बस दूरी बनाए रखने से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को इस बारे में लोगों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ इस फ्लू पर जांच रखने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App