आनंदपुर साहिब में फ्री बांटे मास्क-सेनिटाइजर

By: Mar 22nd, 2020 12:01 am

कोरोना वायरस खतरे के चलते समाज सेवा क्लब ने झुग्गी-झोंपडि़यों में किए जागरूक

श्री आनंदपुर साहिब – कोरोना वायरस के चलते जहां श्री आनंदपुर साहिब को आने-जाने वाले पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। वहीं बाजार में केवल राशन, दूध और दवाइयों की दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद है। डाक्टरों की टीमें घर-घर जाकर मुआयना कर रही है। वहीं शनिवार को श्री आनंदपुर साहिब के समाज सेवा क्लब द्वारा झुग्गी-झोंपडि़यों में रहते प्रवासी मजदूरों उनके परिवार को फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजर फ्री बांटे गए। प्रधान अखिल कौशल ने कहा की कोरोना वायरस बारे पढ़े-लिखे लोग तो जागरूक हैं, परंतु झुग्गी-झोपडि़यों में रहते प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को इस बारे में जानकारी कम है, इसलिए आज हम दो-दो मेंबरों का ग्रुप बनाकर इनको जानकारी दे रहे हैं और फ्री फेस मास्क और हैंड सेनिटाइजर मुफ्त बांटे गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस संबंधी बहुत सारे गलत मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह किसी ऐसे मैसेज से पहले पड़ताल कर लें तभी उस पर विश्वास करें, क्योंकि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए हमें अपने आप को साफ -सुथरा रखना चाहिए। किसी भी चीज को हाथ लगाने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करना चाहिए। इस मौके अखिल कौशल, पंकज बसी, संजय महाजन, इंद्रजीत धीमान और केवल शर्मा हाजिर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App