इटली में कोरोना के 3500 नए मामले, 2503 लोगों की मौत

By: Mar 18th, 2020 10:45 am
 

 इटली में खतरनाक कोरोना वायरस (काविड 19) का कोई रोकथाम नजर नहीं आ रहा है और मंगलवार को इस वायरस के 3500 नए मामले दर्ज किये गये है जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30,000 हो गयी है।नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से यह ताजा जानकारी जारी की गयी। विभाग के अनुसार इटली में कोरोना वायरस से अबतक 2503 लोगों की जान चली गयी है और करीब 2941 मरीज इस वायरस की चपेट से बाहर आ गए है।इटली में सोमवार तक कोरोना वायरस के मामले 26,062 थे जो अब बढ़कर 31,506 हो गए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इटली में फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक ताजा मामले है। इटली में रविवार तक 20,603 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे।गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App