इटली में ही रहेगा देहरा का युवक…ताकि यहां न फैले वायरस

By: Mar 17th, 2020 12:01 am

यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट कर रहे 132 भारतीय छात्रों ने एक ही जगह रहने की बनाई सहमति, सभी तंदरूस्त

देहरा गोपीपुर – हिमाचल ही नहीं, देश भर से 132 युवा इटली में पीएचडी करने गए हुए हैं और इन दिनों सिर्फ इटली ही ऐसा देश है, जहां की सरकार की थोड़ी सी लाहपरवाही दिखाने पर सैकड़ों लोग कोरोना जैसे वायरस की चपेट में आ गए हैं और इनका एक दिन में मौत का आंकड़ा साढ़े तीन सौ पार कर चुका है। आलम यह है कि इटली में लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है और अधिकतर लोग ऐसा कर रहे हैं। इटली की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में इंडिया के करीब सवा सौ स्टूडेंट हैं, जिन लोगों ने कोरोना वायरस मुद्दे पर आपसी सहमति जताते हुए निर्णय लिया है कि वह किसी भी स्थिति में फिलहाल भारत नहीं जाएंगे। इन स्टूडेंट्स का मानना है कि वे फिलहाल बिल्कुल तंदरूस्त और इस वायरस की पहुंच से दूर हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है, पर इस दौरान अगर इंडिया में उनकी बदौलत यह वायरस किसी अन्य तक पहुंचे, यह उन्हें गवारा नहीं। पीएचडी के स्टूडेंट्स हलाँकि हर वक्त अपने परिवार के टच में हैं और डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के करीब हैं, जिनमें से एक युवा देहरा क्षेत्र का है।

इटली से आया संदेश, जुकाम-खांसी वालों से दूर रहें

हिमाचल के इस युवा की प्रदेश तथा देश के लोगों को सलाह दी है कि वह किसी भी खांसी, बुखार या अन्य लक्षण जैसे रोग से पीडि़त की संभावना वाले व्यक्ति से डेढ़ मीटर की दूरी से बात करें। सबसे महत्त्वपूर्ण यह है कि हर कोई आधा घंटे के अंतराल में साबुन से हाथ जरूर धोएं, जिससे ऐसे वायरस की किसी व्यक्ति में संभावना ही न रहे। वहीं, दस वर्ष से कम व पचास वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों, बड़ो का खास ध्यान रखें, ताकि यह वायरस ज्यादा न फैल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App