उत्तराखंड में विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत

By: Mar 4th, 2020 12:01 am

भराडीसैंण – उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को भराडीसैंण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से शुरू हुआ। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होते ही शोर शराबा शुरू कर दिया। श्रीमती मौर्य ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, विपक्षी कांग्रेस के विधायक सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। विपक्ष के शोर शराबे के मध्य राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत मिशन मोड परियोजना (कोषागार कंप्यूटराइजेशन) में आईएफएमएस सॉफ्टवेयर को राज्य में सरकार ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी बीमा योजना के तहत विभाग द्वारा राज्य में पंजीकृत व्यक्तियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सर्किल दरों को ऑनलाइन पर रेस्ट किया जा रहा है।  राज्यपाल ने कहा कि आठ से अधिक क्षेत्रों के लिए मौजूदा नीतियों में सशोधन कर 10 नई प्रोत्साहनकारी नीतियां लागू की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App