ऊना में युवक ने फाड़ डाली पुलिस की वर्दी

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

ऊना – ऊना थाना क्षेत्र के तहत मैहतपुर बसदेहड़ा में लॉकडाउन के दौरान एक युवक ने पुलिस कर्मी की वर्दी ही फाड़ दी। पुलिस टीम ने युवक को लॉक डाउन के बारे में बताया, लेकिन गुस्साया युवक पुलिस कर्मी के साथ उलझ गया और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बसदेहड़ा पार्क में करीब एक दर्जन युवक वॉलीबाल खेल रहे थे, तो दो दर्जन से अधिक लोग टोलियां बनाकर बैठे हुए थे। इस पर पुलिस टीम कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के प्रति जागरूक करते हुए पार्क में पहुंच गई, जहां पुलिस ने बच्चों व टोलियां बनाकर बैठे लोगों को समझाते हुए वापस घर भेज दिया, लेकिन एक युवक निवासी वार्ड नंबर छह बसदेहड़ा पुलिस कर्मी से उलझ पड़ा और कहा कि यह मेरा गांव है। आप कौन होते हैं, मुझे यहां से घर भेजने वाले। इस पर युवक पुलिस कर्मी से उलझ पड़ा और गले से पकड़ लिया। इस दौरान उसने पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार दिए और वर्दी का बटन तोड़ दिया। इस मारपीट में पुलिस कर्मी के गर्दन पर खरोचें भी आई हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने युवक को काबू कर लिया। इस पर युवक ने पुलिस कर्मियों को धमकियां भी दी। उधर, ऊना थाना प्रभारी ऊना दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App