एंड्रॉयड फोन से तुरंत डिलीट करें कोरोना वायरस ऐप

By: Mar 24th, 2020 12:03 am

हाल ही में सोशल मीडिया पर कोविडलॉक नाम का एक रैनसमवेयर फैलाया जा रहा था। इसका दावा था कि यह कोरोनावायरस को ट्रैक करने वाला ऐप है। अब कोरोना सेफ्टी मास्क खरीदने वाला एक लिंक शेयर किया जा रहा है। अब एंड्रॉयड पर एक नया खतरा आया है, जो आपकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को एक मैसेज भेजता है, जिसमें कोरोना सेफ्टी माक्स खरीदने का लिंक रहता है। यह एक टिपिकल वायरस है, जो दूसरी डिवाइसेज में एसएमएस के जरिए जाता है और यूजर्स को फेस मास्क के जरिए लालच देता है। रिसर्चर का कहना है, अगर यूजर्स ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं, तो यह एक बटन पर क्लिक करने को कहता है, जो ऑनलाइन मास्क बेचने वाले एक ऑनलाइन पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर देता है। इस थ्रेट में मैलवेयर यूजर्स से ऑनलाइन पेमेंट करने को कह सकता है, ताकि क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराई जा सके। मगर हमें इस ऐप में इस तरह का कोई फीचर नहीं दिखा। हमारा मानना है कि यह ऐप अभी अपने शुरुआती स्टेज में है और ऐप अपडेट होने पर इसमें नए फीचर ऐड होंगे। यह ऐप एक ऑनलाइन पोर्टल को डिफॉल्ट ब्राउजर में ओपन कर देता है। यह एंड्रॉयड वॉर्म एक साथ सारे कॉन्टैक्ट्स चोरी कर लेता है और एक डाउनलोड लिंक के साथ मैसेज एक साथ सबको भेज देता है। इसका मकसद एक साथ ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचना है। रिसर्च के दौरान एक डोमेन का भी पता चला, जिसका नाम कोरोना वायरस ऐप साइट है। यह एंड्रॉयड रैनसमवेयर दावा कर रहा है कि यूजर के आसपास कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति होने पर यह नोटिफाई कर देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App