एक नजर

By: Mar 1st, 2020 12:01 am

तलवाड़ा बाजार से हटाया अतिक्रमण

तलवाड़ा। तलवाड़ा में अतिक्रमणकारियों पर शनिवार को नगर पंचायत का चाबुक चला। नगर पंचायत के ईओ मोहित शर्मा के दिशा-निर्देशों पर टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे सारा सामान सड़क से हटा लें, नहीं तो उन्हें जबरन उठाना पड़ेगा और कानूनी कार्रवाई होगी। इस मौके पर वरुण कुमार, सुजिंदर सिंह, सुन्नी कुमार, अखिलेश तिवाड़ी आदि मौजूद थे।

जम्मू-11 ने फाइनल में बनाई जगह

शाहपुरकंडी। शाहपुरकंडी में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया। युवा स्पोर्ट्स क्लब टाउनशिप की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता अध्यक्ष उमेश हैप्पी एवं योगेश शर्मा की अध्यक्षता में करवाई गई। इस दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल ईं. एसके गुरनाल एवं धर्मपत्नी मधुरिमा गुरनाल ने मैच का शुभारंभ रिबन काटकर किया। इसमें सीसी जम्मू-11 एवं रिशु 11 के बीच टॉस किया गया। जम्मू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में खेलते हुए जम्मू-11 ने 186 रन पांच विकेट खोकर बनाए और दूसरी तरफ रिशु इलेवन ने रनों का पीछा करते हुए 126 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जम्मू-11 ने यह मैच 59 रन छह विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ दि मैच अखिल को दिया गया, जिसने 58 रन बनाकर चार विकेट लिए और टीम को फाइनल में पहुंचाया।

कैंब्रिज इंटरनेशनल में ग्रेजुएशन सेरेमनी

शाहपुरकंडी। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल शाहपुरकंडी में शनिवार को किंडरगार्टन की शिक्षा पूरी कर ग्रेड-वन में पहुंचने वाले बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। चेयरमैन विधि एस सिंह जम्वाल और एमडी ईं. रेणू वांगुरु के निर्देशानुसार और प्रिंसीपल डा. शिवानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना शाहपुरकंडी से थाना प्रभारी मंदीप सलगोतरा, ब्लॉक समिति मेंबर ठाकुर एंजल सिंह तथा मट्टी से सुरेंद्र कुमार विशेष आतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर स्पेशल सेक्रेटरी टू चेयरमैन प्रो. बीआर मौजा, गुलजार सिंह, जीवन ज्योति, सोनू, पूनम, सीमा, समृद्धि, मनीषा, सपना, रजनी, नक्ष और अर्जुन उपस्थित थे।

डीएवी स्कूल में नेशनल साइंस-डे की धूम

होशियारपुर। डीएवी कालेज होशियारपुर में नेशनल साइंस-डे मनाया गया, जिसमें बीएससी के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान दशमेश एकेडमी के डायरेक्टर प्रो. हरप्रीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कालेज के रिटायर्ड प्रिंसीपल डीएल आनंद व मानयोग प्रिंसीपल नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। भौतिक विज्ञान की अध्यापिका डा. अनु सैणी व प्रो. हरप्रीत सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।

विधायक जरनैल की ताजपोशी से जोश

नंगल। श्री आंनदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजीव राणा ने दिल्ली के तिलकनगर से विधायक जरनैल सिंह को पार्टी का पंजाब प्रभारी नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरदयाल सिंह बैंस, सतवीर सिंह वालिया, सतीश चोपड़ा, जसवंत सिंह, ज्ञान चंद, मोती लाल, मलकीयत सिंह, जगजीत सिंह जग्गी, जसवीर सिंह, प्रमोद डोगरा व राजेश बंगा इत्यादि भी उपस्थित थे।

जरूरतमंद की शादी करवाई

शाहपुरकंडी। श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी ने शनिवार को जख जुगियल की जरूरतमंद कन्या की शादी करवाई। इस मौके पर सर्वप्रथम मातृ मंडल की महिलाओं की ओर से संकीर्तन एवं सत्संग किया गया। इस अवसर पर सभा के महासचिव राजेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश, महावीर शर्मा, पवन बाबा, सोहनलाल ठाकुर, सुशील सिंह, मदन लाल, मातृ मंडल की रीटा शर्मा, पिंकी शर्मा व स्वीटी अरोड़ा उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App