एक नजर

By: Mar 15th, 2020 12:01 am

टेरर फंडिंग पर छापे, एक गिरफ्तार

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के बारामूला जिला में कई ठिकानों पर छापामारी की, जिसमें एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाट्टन में निल्लाह पलपोरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया और क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों की तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद एनआईए की एक टीम ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के एक पूर्व कर्मचारी गुलाम मोहम्मद मीर के घर पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने मीर के बेटे मोहम्मद अशरफ को आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।

हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिला में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रॉले और बोलेरो की टक्कर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह परिवार नवविवाहित जोड़े को बालोतरा से रामदेवरा दर्शन के लिए ले जा रहा था। इनकी शादी 27 फरवरी को ही हुई थी। घटना शेरगढ़ क्षेत्र में हुई। टक्कर के बाद बोलेरो ट्रॉले के नीचे दब गई। मृतकों में चार पुरुष, एक महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सभी की टनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों का जोधपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अफगानिस्तान में पांच तालिबान आतंकी ढेर

लश्कर गाह। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में दो शीर्ष कमांडरों समेत पांच तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद जमान हमदर्द ने शनिवार को बताया कि मार्जा जिला के कैंप बाजार इलाके में हमलावर तालिबान आतंकवादियों की सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में दो शीर्ष कमांडर ओमारी और मुसाफिर शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App