एनपीआर पर गुमराह कर रही कैप्टन सरकार

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

लुधियाना। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध कर रहे पंजाब के 14 जनसंगठनों ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार एनपीआर को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों, युवाओं और छात्रों के संगठनों की तरफ से जोगिंदर सिंह उगराहां, राजविंदर सिंह आदि ने एक संयुक्त बयान जारी कर एनपीआर लागू न करने के बारे में जनता को गुमराह करने की पंजाब सरकार की कोशिशों की निंदा करते हुए कहा है कि वे अपने ऐलान पर अडिग हैं कि अगर पंजाब सरकार ने एनपीआर लागू करने की कोशिश की, तो इसका जवाब कड़े जनसंघर्ष से दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App