एसडीएम आफिस में परमिशन को उमड़ी भीड़

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

बल्ह में कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, बुलानी पड़ी पुलिस

नेरचौक – कोरोना वायरस के संकट के बीच में अभी भी कई लोग अपने जीवन को संकट में डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही दृश्य बल्ह एसडीएम कार्यालय परिसर में देखने को मिला। यहां शनिवार को विभिन्न कार्यों की परमिशन लेने पहुंची भीड़ को समझाने और रोकने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। शनिवार को बल्ह एसडीएम कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग को धत्ता बताते हुए सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों के लिए इकट्ठा हो गए। ये लोग एसडीम कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए परमिशन मांगने आए थे। कोई राशन की सप्लाई के लिए परमिशन लेने आया था तो कोई लकडि़यों की सप्लाई की परमिशन के लिए पंहुचा था। कुछ यहां के लोग आउट ऑफ स्टेट जाने तो कुछ दूसरे राज्य से जो यहां हैं अपने राज्यों में जाने की परमिशन के लिए आए थे। नेरचौक के एक पीजी में रह रही चार छात्राएं भी दूसरे जिलों में अपने घरों जाने की परमिशन के लिए एसडीएम कार्यलय पहुंची थी। जिस तरह से यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई उसे संभालने के लिए कार्यालय में तैनात स्टाफ को पुलिस बुलानी पड़ी। लोग हाथ में कागज लेकर सुबह दस बजे से एसडीएम कार्यालय परिसर में आना शुरू हो गए। ग्यारह बजे तक जब भीड़ बढ़ गई तो मेन गेट पर ताला लगाना पड़ा। गेट के बाहर भी भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस बुलानी पड़ी। इस बीच एसडीएम डा. आशीष शर्मा भी कार्यालय पहुंच गए। फिर उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर समझाया। जो भी लोग परमिशन लेने आए थे उन सबसे एप्लीकेशन लेकर उनको यहां से भेजा गया।

नगर परिषद-प्रशासन ने सेनेटाइज किया शहर

जोगिंद्रनगर।  कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर शनिवार को यहां नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन द्वारा जोगिंद्रनगर शहर को सेनेटाइज किया गया। नगर परिषद कर्मियों द्वारा जहां शहर की सड़कों, नालियों व दुकानों पर फ ायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मियों की मदद से सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया वहीं नगर परिषद कर्मियों ने शहर के विभिन्न वार्डों के घरोँ व गलियों को सेनेटाइज किया। नगर परिषद के इन प्रयासों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App