ऑनलाइन कंपनी के कर्मचारियों को मिली अनुमति

By: Mar 26th, 2020 3:06 pm
 

दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों के साथ ऑनलाइन सेवा में लगी कंपनियों अथवा ऑनलाइन चिकित्सा जांच में काम करने वालों को अपनी सेवा सुचारू रूप से संचालित करने लिए अनुमति प्रदान कर दी है।पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने अपने मातहत अधिकारियों के लिए गुरुवार को एक पत्र जारी कर निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि जरूरी सामानों की वाहनों के साथ साथ ऑनलाइन सेवा देने वाली कंपनियों के लोगों और वाहनों को आने जाने में किसी प्रकार की रोक न हो।इस पत्र में जोमैटो, ग्रोफर्स, फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिगबास्केट, अमेजन, मिल्कबास्केट, ब्लूडर्ट, डुंजो, स्वीगी, बिग बाजार, वॉव एक्सप्रेस तथा इफ्फ्को, 24सेवेन, डीटीडीसी, स्नैपडील, लिसिअस, मेडलाइफ, फार्मइजी, अर्बनक्लैप, निन्जाकार्ट, होन्सा कोन्यूमर प्राइवेट लिमिटेड, न्यूट्रीमो मिल्क डेयरी, मोर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे, जबोंग, मिंत्रा, स्पेन्सर्स, रिलायंस फ्रेश, जुबिलेंट फूड वर्क्स, फूड पांडा, फासोस, पिज़्ज़ा हट, उबरइट्स, नीड्स सुपर मार्केट प्राइवेट लिमिटेड, आईएमजी, डॉ लाल पैथ लैब्स, मैक्स पैथ तथा सतवाकार्ट कंपनियों के नाम है।पुलिस आयुक्त ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को ट्रैफिक, पिकेट और बीट पर मौजूद पुलिसकर्मियों तक निर्देश पहुंचाने के लिए कहा है ताकि डिलीवरी कर्मचारी बिना किसी रुकावट के लोगों तक उनका सामान पहुंचा सकें।गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह रंधावा ने बुधवार ई-कॉमर्स कंपनियों के कुछ अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App