ओलंपिक रद्द होने पर नहीं बदलेगा लक्ष्य

By: Mar 26th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली –विश्वभर  में कहर बरपा चुके जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित कर दिए गए टोक्यो ओलंपिक के बाद हॉकी इंडिया ने पुष्टि करते हुए कहा है कि वह पुरुष और महिला हाकी टीम के कोचों के साथ मिल कर दोनों टीमों का नया अभ्यास कार्यक्रम तय करने पर काम करेगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा कि हमने दोनों टीमों के कोचों को टोक्यो ओलंपिक के स्थगित किए जाने की जानकारी दे दी है। निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस खतरनाक महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। ओलंपिक के रद्द किए जाने से हमारा उद्देश्य नहीं बदलेगा और ओलंपिक में सफलता हासिल करने के लिए हम भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के साथ मिल कर काम करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मेजबान देश जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार कोआपसी विचार-विमर्श करने के बाद टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया था। महिला और पुरुष टीमें फिलहाल बंगलूर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में रह रहे हैं, जहां उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। साई के साथ विचार-विमर्श के बाद दोनों टीमों के कोचों के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें अभ्यास और आगे के कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा कियह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओलंपिक का आयोजन 2020 में नहीं होगा, लेकिन विश्व में वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह अपेक्षित और समझे जाने वाला फैसला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App