ओलंपिक हुआ स्थगित, नई प्लानिंग के साथ काम करेगा हॉकी इंडिया

By: Mar 25th, 2020 12:29 pm

Indian Hockey Teamटोक्यो ओलंपिक-2020 के एक साल तक के लिए स्थगित होने के बाद हॉकी इंडिया ने इस बात की पुष्टि की कि वह महिला और पुरुष दोनों टीमों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि दोनों ही टीमें बिना किसी परेशानी के अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी जारी रख सके.टोक्यो ओलंपिक-2020 को एक साल तक के लिए टाल दिया गया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ खेलों के महाकुंभ को 2021 तक के लिए टालने को तैयार हो गए हैं. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘हमने टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने के बारे में मुख्य कोचों को बता दिया है.’

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित रूप से इससे हम निराश हैं, लेकिन कोविड-19 ने पूरे विश्व पर अपना प्रभाव डाला है. ओलंपिक खेलों को लेकर हमारा लक्ष्य बदला नहीं है और हम भारतीय ओलंपिक संघ, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें इस समय बेंगलुरु के साई सेंटर में अभ्यास कर रही है.

पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, यह बेहद निराशाजनक है कि 2020 में ओलंपिक नहीं होगा. लेकिन दुनिया की मौजूदा हालात को देखते हुए यह पूरी तरह से समझने के योग्य है. उन सभी एथलीटों के लिए मुझे अच्छा नहीं लग रहा है, जो पिछले चार साल से इसमें लगे हुए थे. हालांकि रद्द होने से अच्छा स्थगित होना है और इस मुश्किल समय में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह काफी है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App