कर्फ्यू…चार के खिलाफ केस

By: Mar 26th, 2020 12:06 am

जिला में आदेशों की अवहेलना पर पुलिस ने कसा शिकंजा; फैक्टरी मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज, रोड पर स्कूटी चलाना भी पड़ा महंगा

नाहन। कफ्र्यू के दौरान बेवजाह घूम रहे युवकों को मुर्गा बनाते पुलिस जवान

नाहन – हिमाचल में चल रहे कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए सिरमौर जिला प्रशासन व जिला से पुलिस ने कमर कस ली है । कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। जिला में लागू कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना के मामले में चार मामले दर्ज किए गए हैं। कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में जिला सिरमौर पुलिस के द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर मामले दर्ज किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला पुलिस थाना कालाअंब का प्रकाश में आया है। एक धागा फैक्ट्री के मालिक व फैक्टरी मैनेजर के खिलाफ  कर्फ्यू उल्लंघन तथा सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधन के बाद नौ बजे खैरी स्थित इस धागा मिल में काम चल रहा था। पुलिस के द्वारा लोगों की जान को जोखिम में डालने सरकारी आदेशों के उल्लंघन लॉकडाउन और कर्फ्यू के उल्लंघन करने के जुर्म में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरा मामला नाहन शहर कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अंतर्गत कर्फ्यू आदेश उल्लंघन के तहत स्कूटी चालक के खिलाफ  दर्ज किया गया है। स्कूटी चालक से प्रतिबंध के बावजूद घूमने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाया। वहीं तीसरा मामला राजगढ़ थाना के अंतर्गत सनौरा में कर्फ्यू के बावजूद दुकान खोल नियमों के उल्लंघन किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। तो वही चौथा मामला नाहन मे कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला गोविंदगढ़ में कृषि के दौरान भंडारा आयोजित किए जाने का दर्ज किया गया है। खिलाफ सरकारी आदेशों की आवेला तथा धारा 144 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक  अजय कृष्ण शर्मा ने चारों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले दर्ज कर लिए गए हैं तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने साफ  शब्दों में कह दिया है इस महामारी के संक्रमण के चलते किसी भी तरह की लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App