कर्फ्यू… जिला में राहत कोष शुरू

By: Mar 28th, 2020 12:22 am

गांधी चौक स्थित एसबीआई की शाखा में जमा होगा पैसा, गरीब तबके की मदद को प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

समाजसेवी संस्थाओं-दानी सज्जनों से दान की अपील

हमीरपुर – कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के कारण गरीब तबके में सामने आ रही राशन की दिक्कतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला राहत कोष शुरू किया है। इसमें जिला प्रशासन द्वारा खाद्य वस्तुओं व अन्य आवश्यक चीजों की खरीददारी के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संगठनों व दानी सज्जनों से राहत राशि देने की अपील की गई है। दानी सज्जनों को दान की राशि गांधी चौक स्थित एसबीआई ब्रांच अकाउंट नंबर 65117423830 व आईएफएससी कोड- एसबीआईएन 0050123 में जमा करवानी होगी। बैंक खाते में प्राप्त होने वाली राशि की मॉनीटरिंग एडीसी हमीरपुर द्वारा रोजाना की जाएगी। खाते में प्राप्त होने वाली समस्त राशि का उपयोग कमजोर तबके व जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी उपमंडलों के एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने स्तर पर अपने सब-डीवीजन के तहत आने वाले दानियों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाएं, ताकि जिला राहत कोष में अधिक से अधिक पैसा जमा हो सके। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि दान के लिए राशि जमा करवाने के उपरांत सभी दानी सज्जन जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार के व्हाट्सऐप नंबर 82195-04201 पर रीसिप्ट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाएं। गौरतलब है कि कर्फ्यू के कारण प्रदेश भर में सभी तरह के कामकाज ठप हो गए हैं ऐसे में गरीब तबका, जो कि मेहनत मजदूरी से अपना गुजारा चलाता है, उनके घरों में राशन की किल्लत के मामले सामने आने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की मदद के लिए जिला राहत कोष हमीरपुर शुरू किया गया है।

जरूरतमंदों की सेवा को आगे आए समाजसेवी

हमीरपुर। नादौन में गुरुवार को कर्फ्यू के चलते एक प्रवासी द्वारा किए गए आत्महत्या के प्रयास की घटना के बाद जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रसिद्ध समाजसेविका कविश्वा कौशल ने कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा है कि नादौन क्षेत्र के आसपांस कोई भी कामगार या जरूरतमंद, जिसके पास खाने-पीने का राशन खत्म हो गया हो या किसी दवाई की जरूरत हो, तो वह सीधा उनसे दूरभाष नंबर 9867201350 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह आपदा की घड़ी है और हम सबको मिलजुलकर इसका सामना करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App