कर्फ्यू पास के लिए लगा जमावड़ा

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

मनाली – प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लगाए गए कर्फ्यू के बीच मनाली में भी हालात नाजुक बने हुए हैं। यहां बाहरी राज्यों के लोग तो फंसे ही हैं, वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोग भी यहां लॉक डाउन व कर्फ्यू के चलते फंस गए हैं। हालांकि प्रशासन का यह दावा है कि पर्यटक नगरी में फंसे सभी लोगों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, लेकिन सोमवार को एसडीएम कार्यालय मनाली के बाहर जुटी लोगों की भीड़ कुछ और ही बयां कर रही थी। हरियाणा निवासी रमेश कुमार का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों पहले मनाली आए थे और इसी बीच यहां कर्फ्यू लग गया। उन्होंने कहा कि सोमवार को वह प्रशासन के पास इस उम्मीद से पहुंचे कि शायद प्रशासन उनका कर्फ्यू पास बना कर उन्हें जिला से बाहर जाने की अनुमति प्रदान कर दे। इसी तरह एक अन्य स्थानीय निवासी का कहना है कि वह पिछले पांच दिन से लगातार प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर रहे हैं और यह बता रहे हैं कि उनकी बेटी मंडी जिला में फंसी हुई है। लिहाजा उसे मनाली लाने की व्यवस्था की जाए या फिर उन्हें उसे लाने के लिए कर्फ्यू पास मुहैया करवाया जाए। उनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की मदद उन्हें नहीं मिल रही है। ऐसे दर्जनों लोग अपनी-अपनी मजबूरियों को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय मनाली पहुंचे हुए थे, जिन्हें किसी न किसी जरूरी काम से जिला से बाहर जाना था और उन्हें कर्फ्यू पास की जरूरत थी। हालांकि प्रशासन द्वारा साफ शब्दों में कहा गया है कि लोगों को कर्फ्यू पास के आवेदन करने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय आने की जरुरत नहीं है, लोग घर बैठकर ही प्रशासन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबरों पर अपने आवेदन भेज सकते हैं। लिहाजा मनाली में हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद भी एसडीएम कार्यालय के बाहर जहां लोगों की भीड़ देखने को मिली। यहां बता दें कि जिला में लगाए गए कर्फ्यू के बीच प्रशासन ने सुबह दस से दोपहर एक बजे तक ढील दे रखी है। इस दौरान जहां लोग घरों से बाहर निकल जरूरी सामान खरीद सकते हैं, वहीं राज्य सरकार के आदेशानुसार अब जरूरी सामान की होम डिलीवरी भी मनाली व कुल्लू में शुरू की गई है। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि प्रशासन जरूरतमंद लोगों को ही कर्फ्यू पास जारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जहां हैं, वहीं पर रहें। लोग कर्फ्यू पास बनाने के लिए बेवजह घरों से बाहर न निकलें। हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर इस विषय पर जानकारी हासिल करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App