कश्मीर में कोरोना से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

By: Mar 30th, 2020 12:02 am

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक सरकारी अस्पताल में रविवार तड़के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिससे कश्मीर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के एक अस्पताल में रविवार की सुबह कोरोना पीडि़त 65 वर्षीय बुजुर्ग की वक्ष संबंधी दिक्कतों के बाद मौत हो गई। वह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग के निवासी थे। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग का शनिवार को एसएचएमएस अस्पताल में कोरोना का परीक्षण किया गया था। उसके बाद उन्हें सीडी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता रोहित कंसल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट््विटर पर बुजुर्ग की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा कि दिन की दुखद शुरुआत। रविवार की सुबह श्रीनगर में एक कोरोना वायरस रोगी का दुर्भाग्यपूर्ण निधन। इसके साथ ही कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। प्रदेश में अब भी 20 पॉजिटिव मामले हैं, जबकि एक मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। इससे पहले हैदरपोरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग का गुरुवार को निधन हो गया था। कश्मीर में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना के नौ मामले दर्ज किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App