कांगड़ा मंदिर का दर बंद देख भड़क गए यूपी के श्रद्धालु, दर्शन करने की जिद्द पर अड़े प्रशासन से भिड़े।

By: Mar 17th, 2020 1:05 pm

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए आज जैसे ही सरकार के आदेशों के बाद स्थानीय प्रशासन ने माता बज्रेश्वरी के कपाट दोपहर 11 बजे भक्तों के लिए बंद किए, तो उत्तर प्रदेश से माता के दर्शनों को आए भक्तों ने हो-हल्ला मचा दिया। भक्त माता बज्रेश्वरी के जयकारे लगाने में जुट गए, वहीं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भड़क उठे। उनका कहना था कि वे लाखों रुपए खर्च कर यहां आए हंै, उनकी आस्था को ठेस पहुंची है और जिस तरह प्रशासन ने अचानक से निर्णय लिया, यह गलत है। इसके बाद एसडीएम व डीएसपी कांगड़ा ने फोर्स के साथ इन्हें हटाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वे और भड़क गए। वे किसी भी बात मानने को तैयार नही थे। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला, तो प्रशासन ने मंदिर के कपाट के बाहर खड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं को कपाट खोलकर बाहर से माता के दर्शनों के लिए भेजा और साथ-साथ ही कपाट बंद कर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App