कांग्रेस कमेटी ने जांची कोरोना की तैयारियां

By: Mar 17th, 2020 12:23 am

टीएमसी का दौरा कर लिया जायजा, महामारी से निपटने के लिए विभाग ने पुख्ता किए इंतजाम

कांगड़ा-हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति ने सोमवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा का दौरा कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए उपायों का जायजा लिया। विधायक पवन काजल व  विधायक आशीष बुटेल के साथ जिला कांग्रेस नेताओं अजय महाजन, संजय रतन व केवल सिंह पठानिया संग अन्य कार्यकर्ताओं ने टांडा में प्रिंसीपल भानु अवस्थी के साथ अस्पताल का दौरा कर कोरोना से निपटने के लिए  तैयारियों की समीक्षा की। पवन काजल ने सरकार से नवरात्र से पहले देवभूमि में आ रहे दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की बैरियर पर जांच करने के बाद ही मंदिरों में प्रवेश करने की इजाजत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूपी और अन्य राज्यों के लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते प्रदेश के लोग चिंतित है। कांग्रेस नेता संजय रतन ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को निःशुल्क सेनेटाइजर और मास्क मुहैया करवाए। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के उस बयान जिसमें कर्मचारियों को एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ  फंड में जमा करवाने की अपील की गई है की जगह सरकार के मंत्रियों और विधायकों की एक साल की ऐच्छिक निधि जो लगभग सात करोड़ बीस लाख बनती है को सीएम रिलीफ  फंड में जमा करवाने की मांग की, ताकि जनता को शीघ्र मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जा सके। अजय महाजन ने प्रदेश के विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में तैनात चालकों और परिचालकों को मास्क और सेनेटाइजर साथ में सभी वाहनों की धुलाई का पुख्ता प्रबंध करने का आग्रह किया। कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि महामारी के चलते कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों और सेमिनार को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। संजय रतन ने सरकार से प्रदेश के शॉपिंग माल और निजी शिक्षण कोचिंग सेंटर भी बंद करने की गुहार लगाई। इस मौके पर  धर्मशाला से विजय इंद्र करण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया व संदीप ओहरी भी उनके साथ रहे। कांग्रेस नेताओं ने इसके बाद डीसी और सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता से बीमारी को लेकर मंथन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App