कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई

By: Mar 24th, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ में पत्रकारों से बोले उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद

रिकांगपिओ –पूरे हिमाचल को लॉकडाउन करने की घोषणा के साथ ही जिला किन्नौर में भी लॉकडाउन शुरू हो गया है। रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि आगामी आदेश तक पूरा जिला में लॉकडाउन रहेगा। इस अवसर पर एसपी एसआर राणा, सीएमओ पद्म नेगी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी सेवाओं को छोड़ कर लॉकडाउन रहेगा। लोगों को घर पर रहना होगा। बहुत जरूरी काम होने की स्थिति में ही बाहर आ सकेंगे। इसके लिए भी एक परिवार से एक व्यक्ति ही बाहर निकल सकेगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी, टैक्सी बंद रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि अनिवार्य सेवाओं और उनके उत्पादन, सप्लाई, डीसी आफिस, एसडीएम कार्यालय, पुलिस विभाग, बिजली, पानी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फूड शॉप्स, ग्रॉसरी, दूध, ब्रेड, फल-सब्जियां, मीट, अस्पताल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, इमरजेंसी व जरूरी काम देख रहे मुलाजिमों को इसमें छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में कोई भी धार्मिक, समाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों में स्टाफ  को रूटीन वाइज तैनाती की जाएगी। जिला में लॉकडाउन को लागू करने के लिए रिकांगपिओ, भावानगर, पूह, सांगला, मुरंग, टापरी आदि क्षेत्रों में पुलिस दल, स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी। उपायुक्त ने सभी से अपील की कि लॉकडाउन का उलंघन न करंे। यह अति आवश्यक कदम है जो लोगों की भलाई के लिए उठाया है। उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि चौरा बेरियर पर सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है। यदि कोई चोरी छिपे किन्नौर में प्रवेश करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App