कामगारों के खाते में 31 तक डालें पगार

By: Mar 30th, 2020 12:01 am

वन विकास निगम के निदेशक बलविंद्र सिंह ने राहत के लिए लेबर कमिश्नर से किया आग्रह

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला  व नालागढ़ के उद्योगों में कार्यरत लाखों कामगारों व स्टाफ के खाते में 31 मार्च तक मासिक वेतन डाला जाए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। यह बात हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के निदेशक बलविंद्र सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में कई ऐसे कामगार हैं, जिनके पास रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं। कई श्रमिकों को मकान किराया, दूध, दही, सिलेंडर तथा अन्य खर्चों के लिए पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में वन विकास निगम के निदेशक बलविंद्र सिंह ने प्रदेश श्रम आयुक्त एसएस गुलेरिया से आग्रह किया है कि वह उद्योगपतियों तथा ठेकेदारों से उनके श्रमिकों को मार्च माह का वेतन खाते में डाले दें। उन्होंने कहा कि कई मजदूर ऐसे हैं, जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। ऐसे मजदूरों का जिला प्रशासन विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गर्भवती तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन को शिकायत निवारण केंद्र का गठन करना चाहिए, ताकि लोग अपनी समस्याओं लेकर किसी एक चिन्हित स्थान पर आ सकें। श्री ठाकुर ने कहा कि उनके ध्यान में ऐसी बातें आई हैं कि कुछ कारखानों ने फरवरी का वेतन भी मजदूरों को नहीं दिया है। इसलिए ऐसे में चाहे वह प्रदेश के हो या दूसरे राज्यों के श्रमिक, वे रातोंरात पैदल ही यहां से निकल रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों की खिंचाई भी की, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से बचने के लिए हर नागरिक पूरी सजगता तथा सावधानी से प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। हिमाचली लोगों ने लॉकडाउन में प्रदेश सरकार का सहयोग करके एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी जरूरी दिशा-निर्देशों का भी सभी प्रदेशवासी पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी प्रदेश भर से कई स्वयं सहायता समूहों ने मदद की पेशकश की है, जिसका परिणाम प्रदेश के हर कोने में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

अकाउंट स्टाफ को उद्योग में आने की मिले छूट

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बीच बेशक उद्योगों को बंद कर दिया गया है और उद्यमियों व कर्मचारियों की आवाजाही कर्फ्यू की वजह से बंद है।  बीबीएन के उद्यमियों ने सरकार से अपील की कि लाखों कामगारों व स्टाफ का वेतन न रुके, इसके लिए उद्योगों के अकाउंट्स और एचआर स्टाफ को एक-दो दिन के लिए उद्योग में आने के लिए विशेष अनुमति दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App