कारोबारियों के लिए बना नियंत्रण कक्ष

By: Mar 26th, 2020 11:45 am

सरकार ने आवश्यक वस्तु और सेवाओं की आपूर्ति करने वाले कारोबारियों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि यह कछ घरेलू व्यापार एवं उद्योग संघ संवर्धन विभाग के तहत बनाया गया है।नियंत्रण कक्ष देशभर के कारोबारियों के लिए काम करेगा। आवश्यक सेवा और वस्तु के उत्पादन, वितरण और बिक्री में आने वाली समस्याओं का समाधान इस नियंत्रण कक्ष के तहत होगा। इस पर कारोबारी अपनी समस्याओं के अलावा सुझाव भी दे सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष पूरी लॉकडाउन अवधि 14 अप्रैल तक काम करेगा। कारोबारी नियंत्रण कक्ष से फोन नंबर 0 11- 23062487 और ईमेल ‘कंट्रोलरूमडीपीआईआईपीटीएट जीओवी डाट आईएन’ संपर्क किया जा सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App