किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

जो जहां है अभी उसी स्थान पर डटा रहें ,मकान मालिक से गुहार किराया करें माफ

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उपमंड़ल प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां कर रखी हैं,वहीं आपदा की घड़ी में हर जरूरतमंद व प्रवासी परिवार को घर-घर जाकर भोजन वितरित किया जा रहा है। उक्त शब्द दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आपदा और विपदा की घड़ी में अभी सिर्फ सामाजिक दूरी ही सबसे बड़ा कारगर हथियार नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले कुछ महीनों में विदेश से आए हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण विभाग कर रहा है और खुशी की बात है कि अभी तक सर्वाधिक आबादी वाले दून विधानसभा क्षेत्र में कोई भी मामला करोना का सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रवासियों की जरूरत की बात है वहां नालागढ़ प्रशासन के साथ साथ सभी पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं का उनको संभालने में बहुत बड़ा योगदान है। जिसमें उनको घर-घर जाकर राशन व भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि उद्योगों में कार्यरत हिमाचली युवक लगातार वापस अपने अपने गृह क्षेत्रों में जाने का दबाव बना रहे हैं जो कि सही व तर्कसंगत नहीं है। अगर सरकार ऐसी कोई नीति बनाती है तो सबको बता दी जाएगी लेकिन अभी जहां है वहीं पर सामाजिक दूरी बनाकर रहें। उन्होंने कहा कि राशन, सब्जी व दवाईयों की बीबीएन में कमी नहीं आने दी जाएगी इसलिए पड़ोसी राज्यों से तालमेल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी बद्दी ,एसडीएम नालागढ़ व हर वरिष्ठ अधिकारी इस आपदा की घड़ी में हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं व हर सामाजिक संस्था व राजनीतिक दल का इसमें सहयोग मिल रहा है।

यह समय राजनीति का नहीं

दून के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी पर सोशल मीडीया पर अपने घर से उनके व्यक्तित्व पर लगातार बोले जा रहे हमले पर विधायक ने कहा कि यह समय राजनीति व आरोप प्रत्यारोप का नहीं है। अगर हम जिंदा रहे तभी राजनीति हो सकेगी वरना सब कुछ कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी में तबाह हो जाएगा। उन्होने कहा कि अभी मैं सब लोगों के शुभ मंगल कामना के साथ साथ उनकी सेवा के लिए जुटा हूं और राजनीतिक जबाव बाद में देंगे अभी चिंता सोशल डिस्टेंस व जीवन के बचाव की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App