कुछ वक्त के लिए हाथ जोड़ कर अभिनंदन की आदत डालें

By: Mar 20th, 2020 12:30 am

शिमला – प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि मित्र अभिनंदन के दौरान हाथ मिलाने और गले लगाने की आदत को कुछ समय के लिए त्यागना होगा। खांसते-छींकते समय अपने मुंह को रूमाल, टिश्यू अथवा कोहनी से ढांकने की आदत को अपनाना होगा। इन निर्देशों का पालन प्रदेश के सभी कार्लयों में होना शुरू हो गया है। सरकार के मुताबिक यदि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन के उपयोग से बचें। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने कहा है कि कोरोना वायरस के संभावित खतरों के मद्देनजर मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर एकत्र न होने के लिए जनसाधारण से आग्रह किया जाता है। गुरुवार को भी मंदिरों के कपाट बंद रहे। धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना प्रक्रिया संबंधित प्रबंधन द्वारा यथावत तरीके से जारी रहेगी, इस बाबत प्रदेश के समस्त जिला दंडाधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के भंडारे, लंगर, भोज व सामुदायिक रसोई के आयोजनों को बिना अनुमति के नहीं लगाया जाएगा। यह मात्र संक्रमण की संभावनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App