कुरुक्षेत्र में गुरु-शिष्य रिश्ते तार-तार

By: Mar 14th, 2020 12:02 am

कोचिंग को आई नाबालिग लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने पर कोच गिरफ्तार

पंचकूला – गुरु भगवान से भी बड़ा होता है, सदैव उनकी इज्जत करना चाहिए, लेकिन कुरुक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। कुरुक्षेत्र में कोच खिलाडि़यों को जबरन अश्लील वीडियो दिखाता। इसके बाद उनसे गलत काम करता था। वहीं, खिलाडि़यों का भी अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खेल की कोचिंग के लिए आई नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करके उनके साथ गलत काम करता था। आरोपी गुरमेल सिंह किशनगढ़ का रहने वाला है। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि नौ मार्च को शाहबादवासी एक महिला और अन्य अभिभावकों ने महिला थाना को दी शिकायत में बताया कि उनके बच्चे शाहाबाद के नामी शिक्षा संस्था में पढ़ते हैं। इसी स्कूल में गुरमेल निवासी किशनगढ़ भी कोच की नौकरी करता है। वह पांचवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक पढ़ रही व पढ़कर जा चुकी छात्राओं को कोचिंग देता है। परिजनों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है। उन्हें मानसिक शारीरिक प्रताड़ना देता है। उनको डरा धमकाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। उसने लड़कियों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया हुआ है, ताकि उसका छात्राओं के साथ लगातार संपर्क बना रहे। इससे पहले भी आठवीं कक्षा की छात्रा के व्हाट्सऐप पर गुरमेल ने अश्लील फोटो और वीडियो भेजी थी। जब अभिभावकों ने वह मैसेज देखा तो छात्रा ने बताया कि वह उसको लंबे समय से तंग कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल की प्रिंसीपल को दी। जब गुरमेल कोच का मोबाइल फोन चैक किया, तो उसके मोबाइल फोन मे छात्राओं की अश्लील फोटो और वीडियो मिली। आरोप है कि छात्राओं के विरोध करने पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।

2018 में भी दसवीं की छात्रा ने की थी शिकायत

कोच की अश्लील हरकतों की शिकायत वर्ष 2018 में दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने भी की थी, लेकिन अभिभावकों और प्रिंसीपल ने मामले को रफा दफा कर दिया था। इसके बाद इसकी शिकायत पर पुलिस ने महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच खुद महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनिता रावत कर रही थी। कोच को उसके घर से काबू कर महिला निरीक्षक सुनीता रावत की कस्टडी में दे दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App