केएमवी में टीचिंग लर्निंग मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

By: Mar 19th, 2020 12:02 am

जालंधर – अपनी छात्राओं को उचित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करने के लिए टैक्नोलॉजी तथा ई-एजुकेशन के उपयोग के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस मौजूदा समय में जब सभी विद्यार्थी कक्षाएं स्थगित होने के कारण अपने घर पर हैं। केएमवी द्वारा टीचिंग लर्निंग मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, ताकि छात्राएं आनलाईन मोडियूल्स, असाईनमेंटस, लैक्चरस, लैसन्स, नोटस तथा टैस्ट के द्वारा ई-क्लासिस के माध्यम से अपनी पढ़ाई निरविघन जारी रख सकें। केएमवी अपने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए साफ्टवेयर के साथ पहले से ही पूर्ण रूप से तैयार था तथा इसकी शुरुआत के लिए इससे बढि़या अवसर और कौन सा हो सकता था। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि ई-लर्निंग मैनेजमैंट प्रोग्राम के द्वारा छात्राओं के लिए केएमवी की ओर से ई-क्लासिस तत्काल में शुरु कर दी गई है। इससे सभी छात्राएं अपनी पढ़ाई बिना किसी भी प्रकार की रोक के जारी रख सकें। छात्राओं को आनलाईन कक्षाओं से शिक्षा हासिल करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विद्यालय द्वारा यूज़र आईडी तथा पासवर्ड भी प्रदान किया गया है। प्राध्यापकों द्वारा रिकार्ड किए गए लैक्चर्स तथा पावर पुआईंट प्रिजेनटेशनस के साथ इन कक्षाओं की शुरुआत की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App