कैप्टन सरकार ने केंद्र से मांगा पैकेज

By: Mar 22nd, 2020 12:02 am

पंजाब ने कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए राज्य के प्राइवेट अस्पतालों-प्रयोगशालाओं में टेस्ट भी की मांगी इजाजत

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कोविड-19 के बढ़ रहे खतरे पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संकट से निपटने के लिए वित्तीय पैकेज देने और राज्य के प्राइवेट अस्पतालों और लैबोरेटरियों में टेस्ट करने की इजाजत देने के लिए कहा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा कोविड-19 संबंधी देश भर में मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता अधीन हुई मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लेते हुए कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए टेस्ट बढ़ाने की तत्काल जरूरत है, जिसके लिए केंद्र सरकार को नामी मेडिकल कालेजों और सुपर स्पेशिययलिटी अस्पतालों को तत्काल इजाजत देनी चाहिए। कैप्टन अमरेंदर सिंह ने सुझाव दिया कि आईसीएमआर को पुष्टि हो चुके मामलों के नजदीकी संपर्क वाले व्यक्तियों, चाहे वह बिना लक्षणों के ही हों, का टेस्ट करने की भी आज्ञा देनी चाहिए। कैप्टन अमरेंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को विदेशी उड़ानों पर एक हफ्ते के लिए लगाई गई पाबंदी को तुरंत दो हफ्ते तक बढ़ाने की अपील की, जिससे पंजाब में एनआरआईज के लगातार प्रवेश को रोका जा सके और सरकार को पंजाब में आ चुके लोगों को ढूँढकर उनके टेस्ट करने का भी समय मिल सके। मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात के तौर पर काम पर न जा सकने वाले मनरेगा कामगारों को मेहनताना अदा करने की इजाजत देने की भी अपील की। कैप्टन अमरेंदर सिंह ने सिफारिश की कि खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हरेक व्यक्ति को पांच किलो अतिरिक्त गेहूं मुहैया करवाई जानी चाहिए, जिससे संकट की घड़ी में लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को कोविड-19 से आर्थिक तौर पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों को घटाने के लिए एक व्यापक प्रस्ताव लाना चाहिए। इसी दौरान कैप्टन अमरेंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को भरोसा दिया कि राज्य सरकार कोविड-19 से पैदा होने वाली किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि समूची सरकारी मशीनरी ख़ास तौर पर स्वास्थ्य विभाग विभिन्न सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन लक्षणों से पीडि़त मरीज़ों को बेहतर और संभव इलाज मुहैया करवाने के लिए पुख्ता इंतज़ाम हैं। मौजूदा स्थिति बारे प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए कैप्टन अमरेंदर सिंह ने बताया कि अब तक तीन केस पॉजिटिव पाए गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके मरने के उपरांत पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 140 टेस्टों के नतीजों में से तीन केस पॉजिटिव पाए गए जबकि 18 के नतीजों का इंतज़ार है। मोहाली और अमृतसर हवाई अड्डों के अलावा अमृतसर में बागा-अटारी चैक पोस्ट और गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक चैक पोस्ट पर 96273 मुसाफिऱों की जांच की जा चुकी है। 1454 मुसाफिऱों को घरों में एकांत में रखा गयाए 47 को सरकारी तौर पर और 18 को अस्पतालों में एकांतवास में रखा गया। इस खतरनाक वायरस के मद्देनजऱ किसी भी आपातकालीन घटना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों का जि़क्त्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पांच मार्च को पंजाब ऐपीडेमिक डिजीज़, कोविड-19 रेगुलेशनज-2020 को ऐपीडेमिक डिजीज़ एक्ट.1897 अधीन नोटिफाई किया गया। इसी तरह रोज़ाना के आधार पर स्थिति का जायज़ा लेने के लिए उनकी अध्यक्षता अधीन मंत्री समूह का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर गठित कोविड.19 मैनेजमेंट ग्रुप और जि़ला स्तर पर भी कायम किये ऐसे ग्रुपों का जि़क्त्र किया जिससे हालात पर पास से नजऱ रखी जा सके, क्योंकि इस वायरस का किसी भी तरह फैलाव न होने दिया जाये। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के आदेशों के अनुसार विदेशों से आए लोगों की खोज भी की जा रही है और ऐसे लोगों को निगरानी अधीन रखा जा रहा है जिससे एक जगह से दूसरी जगह पहुँचने की कड़ी को तोड़ा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App