कोरोनाः यूपी, बिहार, एमपी सहित आधा भारत ‘बंद’, शिक्षण संस्थानों पर लगा ताला

By: Mar 13th, 2020 6:18 pm

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस के 80 से अधिक मामले सामने आने और कर्नाटक में पहली मौत के बाद से लोगों में जहां घबराहट का माहौल है वहीं विभिन्न राज्यों में युद्धस्तर पर इससे लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य सरकारों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं, जिसमें स्कूल-कॉलेज बंद करने से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने तक के कदम उठाए गए हैं। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App