कोरोना का खौफ… पांच का मास्क तीस में

By: Mar 7th, 2020 12:22 am

ऊना – एक ओर जहां कोरोना वायरस का खौफ जिला ऊना के लोगों को सताने लगा है। वहीं, दूसरी ओर जिला में मास्क की कमी उत्पन्न हो गई है। यही नहीं मास्क की बिक्री ब्लैक होने की चर्चा भी खूब हो रही है। कई निजी मेडिकल संचालकों के पास तो मास्क है ही नहीं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पास भी सप्लाई खत्म हो चुकी है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वयं ही करीब 3000 मास्क की सप्लाई मंगवाई है, लेकिन अभी तक यह मास्क सप्लाई स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाई है। इसके चलते जिला में यह समस्या विकराल रूप धारण करने लगी है। सरकार, जिला प्रशासन को इस ओर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। चीन में कोरोना वायरस का कहर बरपने के बाद जब चीन सहित अन्य देशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग स्वदेश वापस लौटे। उसके बाद से ही यहां पर भी लोग सतर्क हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी भी की गई, ताकि लोग इस वायरस को लेकर सतर्क रहें। हालांकि लोगों ने अब एतहियात के तौर पर फिलहाल मास्क के साथ सेनेटाइजर का प्रयोग करना शुरू किया है, लेकिन जिला ऊना में मास्क की कमी दिखाई दे रही है। जिला की बात करें तो यहां पर मास्क ब्लैक में भी बेचे जा रहे हैं। पहले जहां पांच रुपए का मास्क था, उसी का ही रेट वर्तमान में 30 रुपए या फिर 40 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं, सेनेटाइजर भी अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। उसे प्रिंट रेट पर ही बेचने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि इसमें अहम बात यह है कि मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से एक व्यक्ति को एक या दो मास्क ही दिए जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति मास्क की ब्लैक सेल न कर पाए, लेकिन उसके बावजूद यह मनमानी हो रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि बाजार में यह मास्क भी अलग-अलग कंपनियों के हैं और अलग-अलग दाम निर्धारित किए गए हैं। वर्तमान में सभी कंपनियों के मास्क उच्च दामों पर ही बिक रहे हैं। बहरहाल, मास्क की इस तरह की ब्लैक मार्केट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को भी उचित कदम उठाने चाहिए। वहीं, मास्क की कमी से जूझ रहे जिला को यह सप्लाई मुहैया करवानी चाहिए। वहीं, लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए।भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें कोरोना वायरस से घरबाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपनी जीवनचर्या में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं। खांसते हुए या फिर छींक मारते हुए नाक व मुंह को रूमाल या कोहनी से ढकें और जिस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, उससे उचित दूरी बना कर रखें।

स्कूलों को भी एडवाइजरी जारी

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। स्कूली बच्चों को बड़ी संख्या में एक स्थान पर इक्टठा न करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा होटलों में भी कोरोना वायरस पर जागरूकता के पोस्टर लगाने को कहा गया है। किसी भी व्यक्ति में अगर खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर नेशनल कॉल सेंटर के नंबर 011-23978046 पर कॉल करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App