कोरोना का डर बाजार पर बरकरार, सेंसेक्स 810 अंक लुढ़का, निफ्टी 9 हजार के नीचे बंद

By: Mar 17th, 2020 4:42 pm

जिस बात का डर था, वही हुआ. दरअसल, इस बात की आशंका थी कि अमेरिकी शेयर बाजार की तरह एक बार फिर भारतीय बाजार में कोरोना का असर दिख सकता है, हुआ भी कुछ ऐसा ही.

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स खुलने के साथ 350 अंक लुढ़क कर 31 हजार के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी भी करीब 30 अंक की गिरावट के साथ 9,100 अंक के स्तर पर था. लेकिन कुछ देर बाद भारतीय बाजार में रिकवरी भी दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. शेयर बाजार में बढ़त दोपहर बाद भी जारी रही.

और आखिरी घंटे में बिकवाली

वहीं कारोबार के आखिरी कुछ मिनटों में एक बार फिर बिकवाली लौट आई और सेंसेक्स—निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 810.98 अंक यानी करीब 2.58 फीसदी लुढ़क कर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 230.35 अंक लुढ़क कर 8,967.05 अंक पर बंद हुआ.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App