कोरोना का डर: 11 मौतों से घबराए अमेरिकी, डिब्बाबंद खाने-पीने के सामानों का जुटा रहे स्टॉक

By: Mar 5th, 2020 8:05 pm

वाशिंगटन/नई दिल्ली – कोरोना वायरस का डर धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है। आलम यह है कि अमेरिका जैसे विकसित और ताकतवर मुल्क के नागरिक भी इस वायरस को लेकर काफी भयभीत हैं। यहां के लोगों में डर फैल गया है कि इस वायरस का संक्रमण महामारी का रूप ले सकता है। अब महामारी की आशंका के चलते लोग अभी से जरूरी सामानों का स्टॉक कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना के चलते अमेरिका में अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं और 152 लोगों में संक्रमण पाया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में चीन, ईरान, इटली शामिल हैं। भारत में भी अबतक 30 मामले सामने आ चुके हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान डिब्बाबंद खाने-पीने के सामानों की बिक्री में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी देखी गई है। लोग डिब्बाबंद दूध, फलों से बने स्नैक्स आदि को स्टोर कर रहे हैं। इसके अलावा हैंडवॉश, सेनेटाइजर की बिक्री में भी काफी वृद्धि देखी जा रही है। ये हालात फ्लोरिडा, मियामी, न्यूयॉर्क जैसी जगहों पर देखने को मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान ही सेनेटाजर की डिमांड में 1400 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। नील्सन के सर्वे के मुताबिक फरवरी के आखिरी सप्ताह में ओट मिल्क की बिक्री में 305.5 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इसके अलावा लोग पालतू पशुओं के खाने और दवाई का भी स्टॉक करने में जुटे हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सरकार कई बार कह चुकी है कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हाल ही में भारत दौरे पर आए ट्रंप ने कहा था कि इस वायरस के संक्रमण के दौरान मृत्युदर काफी कम है, इसलिए किसी भी अमेरिकी को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद पूरे अमेरिका में डर और भ्रम का माहौल बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App