कोरोना : किफायती दवा, गुणवत्ता युक्त चिकित्सा उपकरणों पर जोर दिया भारत ने

By: Mar 31st, 2020 2:47 pm
 

भारत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए किफायती दवा और चिकित्सा उपकरण तथा संबंधित मानव संसाधन के बाधारहित आवागमन पर बल दिया है।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जी-20 देशों के निवेश और उद्योग मंत्रियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए किफायती दवाई और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए। इन वस्तुओं का व्यापार सभी देशों के बीच बाधारहित होना चाहिए। इसके अलावा डॉक्टर, नर्स और अन्य सहायक कर्मचारियों का निर्बाध आवागमन भी आवश्यक है।केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि श्री गोयल ने जी-20 समूह की मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का पक्ष रखते हुए यह टिप्पणी की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गई।श्री गोयल ने कहा कि भारत पर किफायती दवाओं और गुणवत्ता युक्त चिकित्सा उपकरणों तथा प्रतिभावान मानव संसाधन के लिये निर्भर रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जी 20 देशों को दवा, चिकित्सा उपकरणों और मानव संसाधन का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App