कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान पर उतरे हिटमैन, डोनेट किए इतने रुपये

By: Mar 31st, 2020 2:52 pm

Rohit Sharmaकोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के खिलाफ जंग के मैदान पर अब टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा उतर आए हैं. टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान देने का ऐलान किया है.इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दुनिया भर में 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 35 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रोहित शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.रोहित शर्मा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमें अपने देश को वापस पैरों पर लाने की जरूरत है और यह सब हम पर है. मैंने पीएम केयर फंड को 45 लाख, सीएम रिलीफ फंड (महाराष्ट्र) को 25 लाख, फीडिंग इंडिया को 5 लाख और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को 5 लाख डोनेट करने का फैसला किया है.’ इस तरह रोहित शर्मा ने कुल 80 लाख रुपये का डोनेशन दिया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App