कोरोना: ट्रंप ने यूरोपीय देशों से अमेरिका की यात्रा पर लगायी रोक

By: Mar 12th, 2020 11:18 am
 
President Donald Trump said he was “marshaling the full power of the federal government” to confront a growing public health crisis, including a month-long halt in travel from Europe to the United States.

कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिका ने ब्रिटेन को छोड़ कर यूरोप के बाकी सभी देशों से अमेरिका आने वाले लोगों पर 30 दिनों के लिये रोक लगा दी हैे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात को कहा, “यह पाबंदी शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जाएगी। हम कोरोना वायरस से इस लड़ाई में नाजुक मोड़ पर हैं।” श्री ट्रंप ने सभी अमेरिकी नागरिकों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की भी है।अमेरिका में कोराना वायरस से अबतक 1,000 से अधिक अमेरिकी संक्रमित हुए हैं और देशभर में करीब 38 लोगों की मौत गयी है। श्री ट्रंप ने इससे पहले चीन और ईरान की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App