कोरोना: फ्रांस इराक से अपनी सेना हटाएगा

By: Mar 26th, 2020 11:43 am
 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर गुरुवार को फ्रांस ने इराक से अपनी सेना वापस बुलाने का निर्णय किया है।
फ्रांस के जनरल स्टाफ के हवाले से ली फिआगरो अखबार ने यह जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को इराकी सैन्य कमांडर ने फ्रांस की सैन्य टुकड़ियों को वापस भेजे जाने की घोषणा की थी।जनरल स्टॉफ के हवाले से अखबार ने लिखा है, “स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर इराकी सरकार के सहयोग से गठबंधन सेना ने इराकी सैन्य ताकतों की मौजदूगी को समायोजित करने और प्रशिक्षण को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का फैसला किया है।”फ्रांस सेना टुकड़ियों की वापसी 26 मार्च से शुरू होगी।गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को वैश्विक महामारी घोषित किया था। अब तक इस खतरनाक वायरस से 21,116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,65,163 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App