कोरोना संक्रमित को बिना इलाज क्लीन चिट

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

अभय चौटाला ने स्वास्थ्य विभाग पर मरीजों की अनदेखी का जड़ा आरोप, कोई पुख्ता प्रबंध नहीं

पंचकूला – हरियाणा में कोरोना वायरस द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन तौर पर किए गए प्रबंधों की पोल सोनीपत अस्पताल में उस वक्त खुल गई जब ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के एक कोरोना वायरस संक्रमित छात्र को सोनीपत अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया और उसको डाक्टरों ने पर्ची बनवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। इस संक्रमण संबंधित जो टेस्ट थे, उनकी जांच किए बगैर ही इस मरीज को क्लीन चिट भी दे दी गई। यहां तक कि इस दौरान डाक्टरों ने भी एहतियातन तौर पर मास्क भी नहीं पहने थे। यह बात इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की अनदेखी किए जाने बारे कहा कि सरकार केवल केंद्र द्वारा दी गई हिदायतों पर ही निर्भर है और विभाग ने कोरोना वायरस का इलाज करने बारे कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए हैं। इनेलो नेता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रमण को महामारी के तौर पर माना है और हमारे देश में भी 15 अप्रैल तक सभी बाहरी जाने वाले यात्रियों के बीजे निलंबित कर दिए गए हैं। इस वायरस से अभी तक लगभग 3200 मरीजों का चाइना में निधन हो चुका है और यहां तक कि ब्रिटेन के हैल्थ मिनिस्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हरियाणा सरकार ने अलर्ट तो जारी किया है, परंतु वह केवल हवाई अड्डों आदि के लिए ही है, जबकि सरकार को प्रदेश में तमाम बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को इन जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था को देखा जाए तो उनमें सफाई और पीने के पानी का उचित प्रबंध नहीं है। शौचालयों की हालत बद से बदत्तर है और अस्पतालों में दवाइयों का अभाव है। किसी भी अस्पताल में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्त्रमित मरीज के लिए अलग से वार्ड आदि नहीं बनाए गए।  इनेलो नेता ने कहा कि हमारा प्रदेश दिल्ली के चारों तरफ फैला हुआ है और एनसीआर एरिया में तो इस वायरस की संक्त्रमणता की बहुत ज्यादा संभावना है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक एनसीआर क्षेत्र में इस संक्त्रमण से बचने के लिए कोई एडवायजरी जारी नही की। दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर आदि जिलों में स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे निगरानी रखने की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App